Rājapāla Hindī śabdakośa. Hindi
Material type:
- 8170280869
- 25328 491.4303 H2186 R
एक बृहद और प्रामाणिक हिंदी शब्दकोश पाठकों के हिंदी ज्ञान को अधिक समृद्ध बनाने में उपयोगी हैं। इसमें हिंदी में प्रयोग होने वाले प्राय सभी शब्द सम्मिलित हैं और यह प्रत्येक पुस्तकालय, विद्यालय, महाविद्यालय, कार्यालय, शोधकर्ता, शिक्षार्थी और विद्यार्थी के लिए उपयुक्त है। * इसमें 50,000 से अधिक शब्द, वाक्य और प्रविष्टियां सम्मिलित हैं जिसने हिंदी के तत्सम, तद्भव, देशी, और संस्कृत, उर्दू तथा अंग्रेजी के ऐसे सभी शब्द का समावेश है जिनका हिंदी में चलन है * प्रत्येक शब्द का विस्तारपूर्वक अर्थ और उस शब्द-परिवार के अन्य सभी शब्दों के अर्थ भी प्रस्तुत * प्रत्येक शब्द की व्याकरण-संबंधी जानकारी तथा उस शब्द से जुड़े, मुहावरे, लोकोक्तियां तथा आंचलिक शब्द सम्मिलित * जिन शब्दों के अनेक अर्थ हैं उन्हें स्पष्टता के लिए क्रमानुसार 1, 2, 3, 4 देकर उनके अर्थ प्रस्तुत * बैंकिंग, रेलवे, सरकारी कार्यालयों आदि में प्रयोग होने वाले पारिभाषिक तथा तकनीकी हिंदी शब्दों का समावेश * अनेक उपयोगी परिशिष्ट जिनमें अंग्रेजी से हिंदी में आए तीन हजार शब्दों की जानकारी, और उपसर्ग व प्रत्यय से संबंधित परिशिष्ट * भारत के विख्यात कोशकार और भाषा-वैज्ञानिक डॉक्टर हरदेव बाहरी द्वारा संपादित
There are no comments on this title.